Mahakaushal Tines

PM एक्सीलेंस कॉलेज के HOD पर अस्सिस्टेंट प्रोफेसर ने लगाए गंभीर आरोप, ट्राइऐंगल लव का मामला

PM Excellence College

PM Excellence College : मध्यप्रदेश। उज्जैन के पीएम एक्सीलेंस माधव कला व वाणिज्य कॉलेज के HOD पर अस्सिस्टेंट प्रोफेसर ने गंभीर आरोप लगाए हैं। असिस्टेंट प्रोफेसर का कहना है कि, उसके साथ मारपीट और छेड़छाड़ की गई है। प्रिंसिपल ने ऐसी किसी भी शिकायत के मिलने की बात से साफ इंकार कर दिया है।

मंगलनाथ रोड स्थित शासकीय माधव कला एवं वाणिज्य कॉलेज के अपराध शाखा विभाग में चंद्रदीप यादव विभागाध्यक्ष है। उनके विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर आयुषी सूर्यवंशी से चंद्रदीप यादव का विवाद हो गया था। इसके बाद यह मामला थाने पहुंच गया।

आयुषी सूर्यवंशी ने थाने में यादव पर आरोप लगाया कि, उन्होंने छेड़छाड़ और जातिसूचक शब्दों से महिला के सम्मान को चोट पहुंचाई है। पुलिस ने यादव के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया है।

पुलिस ने जब जांच की तो पता चला कि, आयुषी सूर्यवंशी से यादव शादी करना चाहता था। जबकि आयुषी किसी और से शादी करना चाहती है। दोनों बैतूल के रहने वाले हैं। कई सालों से यादव आयुषी को परेशान कर रहा है। कई बार शिकायत करने के बावजूद किसी ने कोई एक्शन नहीं लिया। अब बात थाने तक पहुचं गई। आयुषी का कहना है कि, उसके कक्ष में आकर एचओडी ने गलत हरकत की।

वहीं एचओडी का कहना है कि, कोई अज्ञात आकर विभाग में बैठा था। जब उसकी तस्वीर लेना चाही तो आयुषी ने निजी मामला बताते हुए हमला कर दिया जिसके चलते मुझे चोट आई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MADHYA PRADESH WEATHER

आपके शहर की तथ्यपूर्ण खबरें अब आपके मोबाइल पर