Mahakaushal Tines

बालाघाट में दोबारा एक्टिव हुए नक्सली : पुलिस भर्ती के खिलाफ बैनर-पोस्टर

Balaghat News

Balaghat News : मध्यप्रदेश के बालाघाट जिले में नक्सलियों ने फिर से हलचल मचा दी है। परसवाड़ा थाना क्षेत्र के चीनी से कुकड़ा मार्ग पर गुरुवार सुबह लाल बैनर और पोस्टर नजर आए, जिनमें नक्सलियों ने पुलिस भर्ती का खुलकर विरोध किया है। इन बैनरों में उन्होंने दावा किया कि सरकार युवाओं को रोजगार के नाम पर शोषण कर रही है और उन्हें माओवाद के खिलाफ मुखबिर बना रही है।

लंबे समय बाद परसवाड़ा इलाके में नक्सलियों की इस हरकत ने पुलिस को चौकन्ना कर दिया है। स्थानीय ग्रामीणों ने सुबह इन बैनरों को देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी। खबर मिलते ही पुलिस विभाग हरकत में आ गया और पूरे इलाके में सर्चिंग तेज कर दी गई।

नक्सलियों के इस कदम ने इलाके में सनसनी फैला दी है। पुलिस अब पूरी तरह अलर्ट मोड पर है और स्थिति पर नजर रख रही है। इसके पहले बालाघाट से एक युवक के किसनैप होने की खबर भी सामने आई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MADHYA PRADESH WEATHER

आपके शहर की तथ्यपूर्ण खबरें अब आपके मोबाइल पर