Bhavantar Yojana : मध्यप्रदेश। आज से मध्यप्रदेश में भावांतर योजना के तहत पंजीयन शुरू हो गया है। यह योजना पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान द्वारा शुरू की गई थी। साल 2017 में शुरू हुई इस योजना को दोबारा शुरू करने की घोषणा सीएम डॉ. मोहन यादव ने की थी। इसी के तहत 3 अक्टूबर से पंजीयन शुरू हो गया है। इस योजना के विरोध में किसान ट्रैक्टर रैलियां निकाल रहे हैं।
हरदा, नरसिंहपुर, नर्मदापुरम सहित कई जिलों में किसान भावांतर के खिलाफ रैलियां निकाल चुके हैं। किसानों का तर्क है कि, 2017 में लागू की गई भावांतर भुगतान योजना लाभकारी साबित नहीं हुई थी। यह जानने के बावजूद सरकार इसे दोबारा शुरू कर रही है।
भावांतर योजना को शोषण का जरिया बताते हुए किसानों का कहना है कि, जब पहले से ही न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) की व्यवस्था है तो इस योजना की क्या जरुरत। कुछ किसान इस योजना को उद्योगों और व्यापारियों के लिए अधिक फायदेमंद बता रहे हैं।