Bhind Accident News : मध्यप्रदेश। भिंड जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। भिंड-ग्वालियर नेशनल हाईवे-719 पर मालनपुर थाना क्षेत्र के बाराहेड तिराहे पर एक तेज रफ्तार बस ने बाइक सवार युवक को ठोकर मार दी।
हादसा इतना भयावह था कि, पीड़ित बस के नीचे फंस गया और चालक ने उसके शव को करीब तीन किलोमीटर तक घसीटते हुए बस थाने के परिसर में खड़ी कर दी। इसके बाद चालक मौके से भाग निकला। मृतक की पहचान जैकी कुशवाह के रूप में हुई है।
लापरवाही की शिकार बनी जिंदगी
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बस चालक की अंधाधुंध रफ्तार और लापरवाही ने गाड़ी चला रहा था। हादसे की खबर फैलते ही मृतक के परिजन मौके पर पहुंचे। आक्रोश से भरे परिजनों ने सड़क जाम कर दी, बस को घेर लिया और तत्काल न्याय की गुहार लगाई। उनका गुस्सा इतना भड़का कि ट्रैफिक ठप हो गया और इलाके में तनाव फैल गया।
पुलिस ने संभाला मोर्चा
घटना की सूचना पाते ही मालनपुर थाने की पुलिस टीम मौके पर पहुंची। उन्होंने परिजनों को शांत किया और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने हिट-एंड-रन का मामला दर्ज कर लिया है तथा फरार चालक की तलाश तेज कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि आसपास लगे CCTV कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, जिसके आधार पर आरोपी को जल्द ही दबोच लिया जाएगा। बस को जब्त कर जांच शुरू हो चुकी है।