Bhopal Lokayukta Raid : मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में लोकायुक्त ने गुरुवार को लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के रिटायर्ड चीफ इंजीनियर जीपी मेहरा के चार ठिकानों पर छापेमारी की। इस दौरान टीम को भारी मात्रा में संपत्ति मिली, जो उनके पद के दौरान कमाई गई आय से कहीं ज्यादा लग रही है। अधिकारियों को मिली चीजें देखकर हैरानी हुई। जीपी मेहरा 1984 बैच के अधिकारी हैं और फरवरी 2024 में रिटायर हुए थे। लोकायुक्त को उनके भ्रष्टाचार की जानकारी मिलने पर यह कार्रवाई शुरू की गई।
लोकायुक्त की टीम ने छापे मारे इन जगहों पर:
(1) ए-6, मणीपुरम कालोनी, बिट्ठल मार्केट, भोपाल, (2) ओपल रेजेंसी, दाना पानी, ए ब्लॉक, फ्लैट नंबर 508, (3) केटी इंडस्ट्रीज, इंडस्ट्रियल एरिया, गोविंदपुरा, भोपाल, और (4) नर्मदापुरम जिले के सोहागपुर तहसील के सैनी गांव।
छापेमारी में क्या – क्या मिला :
छापे में नकदी, सोना-चांदी के गहने, फिक्स्ड डिपॉजिट के कागज और अन्य दस्तावेज बरामद हुए। लोकायुक्त का शक है कि यह सब मेहरा ने नौकरी के दौरान रिश्वतखोरी से जोड़ा। भ्रष्टाचार निवारण कानून के तहत केस दर्ज कर आगे जांच चल रही है।
56 लाख की एफडी के दस्तावेज :
मणीपुरम कालोनी के घर ए-6 में छापे से 8.79 लाख रुपये नकद, 50 लाख के सोना-चांदी के जेवर, 56 लाख की एफडी के दस्तावेज और 60 लाख मूल्य के अन्य सामान मिले। प्रॉपर्टी के कागज भी जब्त किए गए, जिनकी जांच होगी।
इंडस्ट्रीज में पीवीसी पाइप बनाने की फैक्ट्री :
ओपल रेजेंसी फ्लैट नंबर 508 में 26 लाख रुपये नकद, 3.5 करोड़ का करीब 2 किलो 649 ग्राम सोना और 5.93 लाख का 5 किलो 523 ग्राम चांदी बरामद हुई। यहां से भी संपत्ति के दस्तावेज मिले।
गोविंदपुरा की केटी इंडस्ट्रीज में पीवीसी पाइप बनाने की फैक्ट्री है। वहां मशीनें, कच्चा माल, तैयार सामान और प्रॉपर्टी के कागज पाए गए। फैक्ट्री में रोहित मेहरा (मेहरा के बेटे) और कैलाश नायक की साझेदारी का पता चला। साथ ही 1.25 लाख रुपये नकद भी बरामद हुए।
सैनी गांव में 17 टन शहद, कृषि भूमि के कागज, महंगे खेती के उपकरण, 6 ट्रैक्टर, 32 निर्माणाधीन कॉटेज, 7 बने हुए कॉटेज, एक भवन, दो मछली पालन केंद्र, दो गौशालाएं, दो बड़े तालाब और एक मंदिर मिला। परिवार के नाम पर चार लग्जरी गाड़ियां हैं—फोर्ड एंडेवर, स्कोडा स्लाविया, किया सोनेट और मारुति सियाज। यह जगह लग्जरी फार्महाउस जैसी लग रही है।