Mahakaushal Tines

Katni News : NH-43 पर गायों को बचाने के चक्कर में कैप्सूल ट्रक पलटा

Katni News : NH-43 पर गायों को बचाने के चक्कर में कैप्सूल ट्रक पलटा

Katni News : कटनी। मध्यप्रदेश के कटनी जिले में बड़ा हादसा हो गया। कटनी-उमरिया नेशनल हाईवे-43 पर सोमवार सुबह एक कैप्सूल ट्रक के पलटने से यातायात ठप हो गया। यह घटना बड़वारा थाना क्षेत्र के पठरा गांव के पास घटी, जहां सड़क पर घूम रही दो आवारा गायों को बचाने की कोशिश ने चालक की जान पर बनाई। हाईवे पर वाहनों की लंबी कतारें लगने से यात्रियों को खासी परेशानी झेलनी पड़ी।

ट्रक चालक विष्णु दत्त तिवारी पाली से राखड़ लादकर मैहर की ओर जा रहे थे। सुबह करीब 10 बजे पठरा गांव के पास सड़क पर बैठी दो गायों को देखते ही उन्होंने अचानक ब्रेक लगा दिया। तेज रफ्तार में ब्रेक लगते ही ट्रक अनियंत्रित हो गया और सड़क किनारे पलटकर करीब 20 फीट नीचे खाई में जा गिरा। इसके चलते ट्रक का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया लेकिन चालक को केवल हाथ-पैर में मामूली चोटें ही आईं। विष्णु दत्त ने बताया कि, गायों को बचाने की जल्दबाजी में यह हादसा हुआ, वरना जान भी जा सकती थी।

हादसे की सूचना मिलते ही बड़वारा थाने की पुलिस टीम और स्थानीय ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने घायल चालक को प्राथमिक उपचार दिलवाया और क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त ट्रक को सड़क से हटवाया। इस दौरान हाईवे पर करीब एक घंटे तक यातायात पूरी तरह बाधित रहा। सड़क के दोनों ओर दर्जनों वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। पुलिस ने चालक का बयान दर्ज कर मामला संज्ञान में ले लिया है लेकिन कोई कानूनी कार्रवाई की जरूरत नहीं बताई।

स्थानीय लोगों का कहना है कि पठरा गांव और आसपास के इलाके में आवारा मवेशियों की समस्या विकराल रूप धारण कर चुकी है। सड़क पर घूमने वाले इन पशुओं के कारण छोटे-मोटे हादसे तो रोजाना होते ही हैं, लेकिन बड़े वाहनों के लिए यह जानलेवा साबित हो रहा है। पिछले कुछ महीनों में इसी हाईवे पर ऐसी कई घटनाएं दर्ज हो चुकी हैं, जहां मवेशियों को बचाने की कोशिश में वाहन पलट गए। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि आवारा पशुओं को हटाने के लिए अभियान चलाया जाए और हाईवे पर चेतावनी संकेतक लगाए जाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MADHYA PRADESH WEATHER

आपके शहर की तथ्यपूर्ण खबरें अब आपके मोबाइल पर