Mahakaushal Tines

Cheetah Safari : कूनो नेशनल पार्क में उठाएं चीता सफारी लुफ्त, ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

Kuno National Park Cheetah Safari

Cheetah Safari : मध्यप्रदेश। श्योपुर के कूनो नेशनल पार्क में अब चीता सफारी शुरू होने जा रही है। 1 अक्टूबर यानी कल से यह सफारी शुरू होने जा रही है। कूनो पार्क के बाड़े के अलावा खुले में 16 चीते घूमेंगे। इस तरह यहां आने वाले लोग चीता सफारी का भरपूर लुफ्त उठा पाएंगे।

कूनो और मंदसौर के गांधीसागर अभ्यारण्य में कुल 27 चीते हैं। इसमें वे चीते भी शामिल हैं जो भारत में जन्में हैं। चीता पुनर्वास योजना के तहत 17 सितंबर 2022 को अपने जन्मदिन पर पीएम मोदी ने नामीबिया से लाए गए 8 चीतों को कूनो नेशनल पार्क में छोड़ा था। इसके बाद फरवरी 2023 में दक्षिण अफ्रीका से भी 12 चीते यहां लाये गए थे।

इस तरह वर्तमान में कूनो नेशनल पार्क में 24 चीते हैं। इनमें से 8 चीते और शावक बाड़े में हैं। बाकी चीते खुले जंगल में घूम रहे हैं। गांधीसागर अभ्यारण्य में तीन चीते हैं जो बाड़े में हैं।

जानकारी के अनुसार यहां कूनो रिट्रीट का भी आयोजन होने जा रहा है। पर्यटन विभाग इसकी जोर – शोर से तैयारियां कर रहा है। इसके तहत यहां आने वाले पर्यटकों के लिए खाने – पीने और ठैरने की भी व्यवस्था होगी।

ऐसे करें रजिस्ट्रेशन –
कूनो नेशनल पार्क में चीता सफारी का लुफ्त उठाने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा। वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन करवाया जा सकता है। 6 लोगों के लिए कूनो में जिप्सी का शुल्क 4500 रुपए है वहीं अगर प्राइवेट व्हीकल से आ रहे हैं तो 1,200 रुपये ही लगेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MADHYA PRADESH WEATHER

आपके शहर की तथ्यपूर्ण खबरें अब आपके मोबाइल पर