Chhindwara News : मध्यप्रदेश। छिंदवाड़ा किडनी फेलियर का प्रकोप जारी है। अब तक सात बच्चों की मौत हो गई है जबकि 2 और बच्चे प्रभावित हुए हैं। प्रभावित बच्चों में परासिया ब्लॉक के मोर डोंगरी में एक सात माह का बच्चा एवं एक 1 साल का मासूम शामिल है। दोनों बच्चों को नागपुर एम्स रेफर किया गया है।
बताया जा रहा है कि, करीब 40 से 50 बच्चे नागपुर में भर्ती किए गए हैं। किडनी फेलियाफर की इस अज्ञात बीमारी से मां – बाप परेशान हैं। सामान्य सर्दी – बुखार खासी में भी लोग अपने बच्चों को लेकर अस्पताल के चक्कर लगा रहे हैं।