Mahakaushal Tines

Chhindwara News : गरबा आयोजन में टीका लगाकर प्रवेश, छोटे कपड़ों पर रोक, सांस्कृतिक मर्यादा बनाए रखने की अपील!

Chhindwara News

Chhindwara News : मध्यप्रदेश। छिंदवाड़ा में नवरात्रि की तैयारियों के बीच गरबा आयोजनों को लेकर सनातनी मित्र मंडल ने धार्मिक भावनाओं और सांस्कृतिक मर्यादा का सम्मान करने की जोरदार मांग उठाई है। सोमवार को मंडल के सदस्यों ने कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर कलेक्टर के नाम एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें गरबा स्थलों पर अनुशासन और सभ्यता के साथ आयोजन सुनिश्चित करने के लिए सख्त दिशा-निर्देश जारी करने की अपील की गई।

टीका अनिवार्य, छोटे कपड़ों पर रोक
सनातनी मित्र मंडल के अनुज राजपूत ने मांग की कि गरबा स्थल पर प्रवेश से पहले सभी श्रद्धालुओं के लिए टीका लगाना अनिवार्य किया जाए। इसके साथ ही भगवान की वेशभूषा में नृत्य करने पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाया जाए। उन्होंने छोटी स्कर्ट, हाफ स्लीव्स और अन्य असंयमित परिधानों पर भी रोक लगाने की मांग की, ताकि गरबा का पवित्र माहौल बना रहे और सनातनी संस्कृति की गरिमा बरकरार रहे।

“गरबा आस्था और परंपरा का प्रतीक”
मंडल के अतुल चौरसिया ने जोर देकर कहा, “गरबा हमारी सांस्कृतिक परंपरा और आस्था का हिस्सा है। इसे मर्यादा और अनुशासन के साथ मनाया जाना चाहिए।” उन्होंने जिला प्रशासन से अनुरोध किया कि गरबा आयोजनों में धार्मिक वातावरण बनाए रखने के लिए ठोस कदम उठाए जाएं।

संस्कृति संरक्षण के लिए पहल
सनातनी मित्र मंडल के यश मेहरोलिया ने बताया कि यह मांग न केवल सांस्कृतिक मूल्यों के संरक्षण के लिए है, बल्कि सामाजिक जिम्मेदारी को भी दर्शाती है। उन्होंने कहा, “हम चाहते हैं कि नवरात्रि का यह पर्व पूरी गरिमा के साथ मनाया जाए।” अब सबकी नजर जिला प्रशासन के फैसले पर टिकी है कि वह इन मांगों पर क्या रुख अपनाता है।

ज्ञापन सौंपने के दौरान सनातनी मित्र मंडल के यश मेहरोलिया, आयुष गुप्ता, अनुज राजपूत, पारस डोले, लकी बैस, अभय जैन, अतुल चौरसिया सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे। सभी ने एक स्वर में गरबा आयोजनों को सनातनी संस्कृति के अनुरूप और मर्यादित ढंग से आयोजित करने की वकालत की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MADHYA PRADESH WEATHER

आपके शहर की तथ्यपूर्ण खबरें अब आपके मोबाइल पर