Chhindwara News : मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में बैतूल हाईवे पर एक दिल दहला देने वाला हादसा हो गया। टेमनी खुर्द गांव के पास नेशनल हाईवे किनारे बने गहरे कुएं में एक बुलेरो वाहन टायर फटने से अनियंत्रित होकर जा गिरी। वाहन में सवार सातों लोग धार्मिक यात्रा पर थे। तीन लोग तो सुरक्षित बच निकले, लेकिन चार अन्य कुएं के अंदर फंस गए। रेस्क्यू में तीन शव बाहर निकाले जा चुके हैं, जबकि एक युवक की तलाश जारी है। एसडीआरएफ की टीम लगातार बाकी लोगों को बचाने की कोशिश कर रही है।
जानकारी के मुताबिक, बुलेरो में सवार सभी सात लोग मुलताई से चित्रकूट धार्मिक अनुष्ठान के लिए जा रहे थे। शाम के वक्त टेमनी खुर्द के पास तेज रफ्तार में चल रही बुलेरो का टायर अचानक फट गया। ड्राइवर का नियंत्रण ढीला पड़ गया और वाहन सड़क किनारे बने गहरे कुएं में धड़ाम से जा समा गया। हादसे की आवाज सुनते ही आसपास चीख-पुकार मच गई। ग्रामीणों ने फौरन पुलिस को खबर की, और राहत कार्य शुरू हो गया। तीन सवारों को तुरंत बाहर निकाल लिया गया, लेकिन बाकी चार कुएं के अंदर बुलेरो में ही फंस गए।
पुलिस और एसडीआरएफ की संयुक्त टीम ने कड़ी मशक्कत की। अब तक तीन शवों को बाहर निकालकर अस्पताल भेज दिया गया है। एक युवक अभी भी लापता है, और उसकी तलाश में रेस्क्यू ऑपरेशन जोरों पर है। कुएं की गहराई और पानी की मौजूदगी ने बचाव कार्य को और मुश्किल बना दिया है।