Chhindwara News : छिंदवाड़ा। मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले के परासिया विकासखंड में एक अज्ञात स्वास्थ्य समस्या ने ग्रामीण इलाकों में दहशत फैला दी है। हल्के बुखार और जुकाम से शुरू हुई यह बीमारी अचानक किडनी इंफेक्शन में बदल रही है, जिससे अब तक करीब 10 बच्चों को गंभीर समस्या हो चुकी है। इनमें से तीन बच्चों की नागपुर के अस्पतालों में इलाज के दौरान दर्दनाक मौत हो गई। जिला प्रशासन ने मामले को गंभीर बताते हुए भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) से संपर्क किया है, और दिल्ली से विशेषज्ञ टीम जल्द इलाके में पहुंचकर कारणों की पड़ताल करेगी।
परिजनों के अनुसार, बच्चे पहले सामान्य लक्षणों जैसे हल्का बुखार और जुकाम से पीड़ित हुए। स्थानीय निजी अस्पतालों में जांच और इलाज के बाद अचानक पेशाब संबंधी गंभीर दिक्कतें शुरू हो गईं। डॉक्टरों ने उन्हें नागपुर रेफर किया, जहां जांच में किडनी में गंभीर इंफेक्शन की पुष्टि हुई। एक परिजन ने बताया, “बच्चे को बस मामूली सर्दी लगी थी, लेकिन रातोंरात हालत बिगड़ गई। नागपुर ले जाने पर पता चला कि किडनी पूरी तरह प्रभावित हो चुकी है।” अब तक 10 से अधिक बच्चे इसी तरह प्रभावित हो चुके हैं।
आईसीएमआर टीम करेगी रिसर्च
जिला कलेक्टर शीलेंद्र सिंह ने स्थिति को चिंताजनक बताते हुए कहा, “अचानक किडनी इंफेक्शन से बच्चों की मौत बेहद गंभीर मामला है। हमने आईसीएमआर से तत्काल सहायता मांगी है। विशेषज्ञ टीम दिल्ली से आकर प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करेगी और पानी, मिट्टी, हवा या अन्य पर्यावरणीय कारकों की जांच कर कारणों का पता लगाएगी।” स्वास्थ्य विभाग ने परासिया ब्लॉक के गांवों में सर्वे शुरू कर दिया है, और संदिग्ध बच्चों की स्क्रीनिंग तेज कर दी गई है। स्थानीय अस्पतालों में एंटीबायोटिक्स और किडनी विशेषज्ञों की व्यवस्था की जा रही है।