Chhindwara News : छिंदवाड़ा. शहर में शराबखोरी के खिलाफ अभियान चला रही गुलाबी गैंग की कमांडर पूर्णिमा वर्मा को पुलिस ने रविवार को हिरासत में लिया है। उनके द्वारा दो दिन पहले सीएम डॉ. मोहन यादव के पोस्टर पर चूडिय़ा पहनाई थी. इस विरोध प्रदर्शन का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस द्वारा यह कार्रवाई की है.
बता दें गुलाबी गैंग कमांडर पूर्णिमा वर्मा के नेतृत्व में गुलाबी गैंग सदस्य कुछ दिनों से लगातार विरोध प्रदर्शन कर रही है. उन्होंने बीते दिनों अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ भी मोर्चा खोला और शहर के बस स्टैंड पर सार्वजनिक रूप से शराब पिलाने वाले दुकानदारों को जमकर हडक़ाया.
सीएम की तस्वीर को पहनाई चूडिय़ां
हाल में पूर्णिमा वर्मा अपने पांच सदस्यों के साथ शहर में ठेले पर सीएम डॉ. मोहन यादव की तस्वीर लेकर निकली, इस दौरान उन्होंने तस्वीर को चूडिय़ा भी पहनाई. प्रदर्शन के दौरान उन्होंने यह भी लिखा था कि यह चूडिय़ां केवल पुरुषों के लिए हैं. यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ था.
असहयोग का लगाया था आरोप
पूर्णिमा वर्मा ने यह आरोप भी लगाया था कि अवैध शराब के खिलाफ उन्हें पुलिस और प्रशासन का सहयोग नहीं मिल रहा है, उन्हें लगातार शराब माफियाओं द्वारा धमकी दी जा रही है. उन्होंने यह भी आरोप लगाया था कि पुलिस, आबकारी विभाग और जिला प्रशासन की मिली भगत से अवैध शराब का कारोबार फल फूल रहा है. सहयोग नहीं मिलने का आरोप लगाते हुए पूर्णिमा वर्मा ने राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और गृहमंत्री को पत्र लिखकर इच्छा मृत्यु भी मांगी थी. इधर इन सभी घटनाक्रम के बाद रविवार को पुलिस ने पूर्णिमा वर्मा को हिरासत में लिया है.