Mahakaushal Tines

Chhindwara News : रंग लाई गुलाबी गैंग की मुहिम…

– आबकारी विभाग की देर रात अवैध अहातों पर दबिश
– भागते नजर आए शराबी

Chhindwara News : छिंदवाड़ा. शहर में खुलेआम सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों के खिलाफ गुलाबी गैंग ने मुहिम छेड़ रखी है. गुलाबी गैंग प्रदर्शन कर प्रशासन का भी इस ओर ध्यान आकर्षित करा रही है. आखिरकार गुलाबी गैंग की मुहिम रंग लाई और देर रात जिले का आबकारी विभाग शहर की सडक़ों पर निकला व अवैध अहातों पर दबिश दी.
आबकारी विभाग की कार्रवाई के दौरान शहर के बस स्टैंड इलाके में कई लोग खुलेआम शराब पीते नजर आए, जिन्हें मौके से हटाया. साथ ही आबकारी विभाग की टीम ने मूंगफली और चना बेचने वालों पर सख्ती बरती. अधिकारियों का मानना है कि खुले में शराब पीने का चलन इन्हीं ठेले वालों के मारफत हो रहा है.
सांसद ने दी थी चेतावनी
इधर लगातार खुले में शराब पीने के विरोध में उठ रही आवाज को लेकर सांसद ने भी गंभीरता से लिया. हाल में आयोजित दिशा समिति की बैठक के दौरान सांसद विवेक साहू ने यह गंभीर मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि इस तरह की अनैतिक गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, उन्होंने जिला प्रशासन से कार्रवाई की मांग की. उनकी नाराजगी का असर यह रहा कि रात को ही आबकारी विभाग की टीम कार्रवाई के लिए निकली.
जारी रहेगी कार्रवाई
आबकारी अधिकारी अजीत इक्का के अनुसार शहर में खुले में शराब पीने वाले व दुकानो के बाहर शराब पीने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बस स्टैंड पर के ठेला व दुकानउदारों से अपील करते हुए कहा कि कोई भी दुकानदार अपनी दुकान पर शराब न पिलाए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MADHYA PRADESH WEATHER

आपके शहर की तथ्यपूर्ण खबरें अब आपके मोबाइल पर