Chhindwara News : छिंदवाड़ा. पांढुर्णा के जिला बनने के बाद अब छिंदवाड़ा तहसील के अमरवाड़ा को जिला बनाने की मांग ने जोर पकड़ लिया है. इसके लिए शुक्रवार की देर शाम बार एसोसिएशन कार्यालय में जिला बनाओ संघर्ष समिति की पहली बैठक आयोजित की गई. जिसमें विभिन्न राजनीति दल, सामाजिक कार्यकर्ता व गणमान्य नागरिक शामिल हुए.
बैठक में तहसील बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एसएच रिजवी, वरिष्ठ अधिवक्ता अशोक तिवारी, सुबोध श्रीवास्तव, हरिप्रसाद कटारे, मुशर्रफ रिजवी, सीताराम कटारे, मनोज सराठे, एसअल बेलवंशी, नूपुर विश्वकर्मा सहित बड़ी संख्या में अधिवक्ता व गणमान्य नागरिक शामिल हुए.
जिला मुख्यालय से 40 किमी दूरी
बैठक को संबोधित करते हुए वरिष्ठ अधिवक्ता अशोक तिवारी ने कहा कि अमरवाड़ा की जिला मुख्यालय छिंदवाड़ा से दूरी 40 किलोमीटर है. आमजनों को सरकारी काम के लिए काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. उन्होंने बताया कि तहसील के हर्रई जैसे दूरस्थ इलाके हैं, जिनकी छिंदवाड़ा से दूरी 80 किलोमीटर है. ऐसे में आमजनों को खासी असुविधाओं का सामना करना पड़ता है.
12 सितंबर को दूसरी बैठक
संघर्ष समिति की बैठक में सर्वसहमति से निर्णय लिया है कि इस सिलसिले में अगली बैठक 12 सितंबर को की जाएगी. इस बैठक की तहसील क्षेत्र के ज्यादा से ज्यादा लोगों तक देना है, ताकि हम अपनी इस मांग को और पुरजोर तरीके से उठा सके. बैठक में सलीम खान, ओमप्रकाश मिश्रा, तरुण शुक्ला, अंकुर जैन, कमलेश मालवीय, अमर गिरी, सागर श्रीवास्तव, नरेश पटवा सहित अनेक लोगों ने जिला बनाने की मांग को सही ठहराते हुए समर्थन दिया.