Chhindwara News : छिंदवाड़ा। एमपी के छिंदवाड़ा जिला अस्पताल की अव्यवस्थाओं ने एक बार फिर सुर्खियां बटोरी हैं। यहां पदस्थ ट्रेनी डॉक्टर सानिध्य दुबे का एक कथित वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने छात्रों को डॉक्टर बनने की बजाय “माफिया” बनने की सलाह दी है। वीडियो की प्रामाणिकता की पुष्टि अभी बाकी है, लेकिन इसने अस्पताल की छवि पर गहरा सवाल खड़ा कर दिया है।
बताया जा रहा है कि, घटना जिला अस्पताल के ओपीडी की है, जहां कुछ छात्र मेडिकल लीव सर्टिफिकेट (एमएलसी) बनवाने पहुंचे थे। बातचीत के दौरान डॉक्टर दुबे ने कथित रूप से छात्रों से पूछा, “पढ़-लिखकर क्या बनोगे?” एक छात्र ने जवाब दिया कि डॉक्टर बनना चाहते हैं। इस पर डॉक्टर ने कहा, “डॉक्टर बनकर क्या करोगे? हमारी तनख्वाह तक नहीं आ रही है। तुम माफिया बनो, चरस-गांजा बेचो, पैसा कमाओ और चुनाव लड़ो।” यह पूरी बातचीत किसी ने मोबाइल कैमरे में रिकॉर्ड कर ली, जो अब इंटरनेट पर फैल रही है।
वीडियो वायरल होते ही स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। सूत्रों के मुताबिक, जिला स्वास्थ्य अधिकारी ने मामले को संज्ञान में ले लिया है और डॉक्टर दुबे से स्पष्टीकरण मांगा जा सकता है। फिलहाल कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं हुआ है लेकिन स्थानीय स्तर पर जांच शुरू हो चुकी है।