MP News : मंदसौर। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की शनिवार सुबह एक ऐसी सैर पर जाने की योजना थी जो रोमांच से भरी हो। लेकिन यह रोमांच पलक झपकते ही खौफ में बदल गया। गांधीसागर फॉरेस्ट रिट्रीट में हॉट एयर बैलून की सवारी के दौरान तेज हवाओं ने खेल बिगाड़ दिया। बैलून उड़ान भरने से पहले ही उसके निचले हिस्से में आग की लपटें भड़क उठीं।
सतर्क सुरक्षा गार्डों और स्टाफ की त्वरित कार्रवाई ने एक बड़े हादसे को टाल दिया। राहत की बात है कि, सीएम यादव पूरी तरह सुरक्षित हैं।
क्या है पूरा मामला :
सीएम डॉ. मोहन यादव गांधीसागर फेस्टिवल में शामिल हुए थे। उन्होंने इस फेस्टिवल के चौथे संस्करण का शानदार आगाज किया। हिंगलाज रिसोर्ट में रुककर उन्होंने चंबल डैम के बैकवॉटर पर क्रूज का लुत्फ उठाया। सुबह की शुरुआत बोटिंग के साथ हुई और फिर वह उस हॉट एयर बैलून राइड के लिए तैयार थे जो मंदसौर के खूबसूरत नजारों को आसमान से देखने का मौका देती।
सुबह करीब 20 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही तेज हवाओं ने बैलून को उड़ने से रोका। जैसे ही बैलून को तैयार किया जा रहा था, उसके निचले हिस्से में अचानक आग लग गई। मौके पर मौजूद स्टाफ ने तुरंत हालात पर काबू पाया। जिस ट्रॉली में सीएम सवार थे, उसे फुर्ती से संभाला गया और आग की लपटों को बुझा दिया गया।
सीएम की सुरक्षा, स्टाफ की सतर्कता
हादसे के बाद सीएम की सुरक्षा को लेकर कोई कोताही नहीं बरती गई। मौके पर मौजूद गार्ड्स और स्टाफ ने न केवल आग पर काबू पाया, बल्कि यह भी सुनिश्चित किया कि सीएम और उनके साथ मौजूद लोग पूरी तरह सुरक्षित रहें।