Mahakaushal Tines

Collector-Commissioner Conference : सीएम मोहन यादव ने कहा – जनता और सरकार के बीच सेतु हैं अधिकारी

Collector-Commissioner Conference

Collector-Commissioner Conference : मध्यप्रदेश। दो दिवसीय ‘कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस’ का शुभारंभ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मंगलवार को किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का मुख्य सचिव अनुराग जैन ने पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया।

मुख्यमंत्री ने भोपाल में दो दिवसीय ‘कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस’ का शुभारंभ कर संबोधित किया। इस अवसर पर उन्होंने प्रदेश में सुशासन और समावेशी विकास के लिए प्राण-प्रण से कार्य करने के लिए अधिकारियों को कहा।

जनता और सरकार के बीच सेतु

“प्रदेश के सर्वांगीण विकास और जनता के कल्याण के लिए शासन-प्रशासन और जनप्रतिनिधियों को एकजुट होकर मिशन मोड में कार्य करना होगा। जनता और सरकार के बीच आप सभी सेतु हैं।”

“सरकार की व्यवस्थाओं में जनता न केवल भागीदार है, बल्कि एक महत्वपूर्ण अंग भी है, यह विश्वास उनके मन में आपके माध्यम से ही उत्पन्न होता है…”

फील्ड में तैनात अधिकारियों की बड़ी जिम्मेदारी

“लोकतंत्र एवं जन कल्याण में हम सबकी महत्वपूर्ण एवं विशिष्ट भूमिका है। फील्ड में तैनात अधिकारियों की बड़ी जिम्मेदारी है कि जनता को योजनाओं का वास्तविक लाभ मिले।”

“गुड गवर्नेस से हम ग्रेट रिजल्ट प्राप्त कर सकते हैं और हम सभी को इसी दिशा में आगे बढ़ना चाहिए। हमने प्रदेश में जवाबदेह शासन व्यवस्था स्थापित की है। लोक सेवकों का यह दायित्व है कि वे अपनी प्रतिभा, लगन, क्षमता और समर्पण के साथ जनता तक योजनाओं का अधिकतम लाभ पहुंचाएं। हम सब देश और समाज के विकास का लक्ष्य लेकर आगे बढ़ें।”

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MADHYA PRADESH WEATHER

आपके शहर की तथ्यपूर्ण खबरें अब आपके मोबाइल पर