Patwari suspended : मध्यप्रदेश। गोशाला भूमि सर्वे में गड़बड़ी और सरकारी जमीन पर अतिक्रमण के मामले में पटवारी को सस्पेंड कर दिया गया है। एमपी के अशोकनगर में भूमि घोटाला सामने आने पर कलेक्टर आदित्य सिंह ने यह कदम उठाया है। पटवारी द्वारा गड़बड़ी करके भू-माफियाओं को लाभ पहुंचाया गया है जिसके बाद कलेक्टर ने सख्त कार्यवाही की है।
दरअसल, गोपाल गोशाला ट्रस्ट की भूमि सर्वे में गड़बड़ी और सरकारी जमीन पर अतिक्रमण हुआ था। इस मामले में पटवारी दीपक रघुवंशी द्वारा भू – माफियाओं के हित में काम किया गया। कॉलोनाइजर को लाभ पहुँचाने और सरकारी भूमि को खुर्द-बुर्द करने के चलते यह एक्शन लिया गया।
कलेक्टर द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि, ग्राम पछारी स्थित भूमि सर्वे क्रमांक/317/2 को खुर्द-बुर्द करने तथा शासकीय भूमि पर अतिक्रमण कराने एवं कालोनाइजरों को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से दीपक रघुवंशी तत्कालीन पटवारी हल्का न. 07, तहसील अशोकनगर वर्तमान तहसील पिपरई को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।
इस मामले में जांच बैठाई गई थी। जांच में सामने आए तथ्यों के बाद जिला कलेक्टर आदित्य सिंह ने दीपक रघुवंशी को निलंबित करने के आदेश जारी किए हैं। आदेश के अनुसार, निलंबन अवधि में उन्हें अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व), अनुभाग मुंगावली कार्यालय में पदस्थ किया गया है।