Mahakaushal Tines

Dindori News: डिंडोरी में झमाझम बारिश से जनजीवन ठप, पुल डूबे, अलर्ट जारी

Dindori News

Dindori News: मध्य प्रदेश में लगातार हो रही बारिश ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। डिंडोरी जिले में पिछले 48 घंटों से झमाझम बारिश हो रही है जिससे नदी-नाले उफान पर हैं और बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। कई सड़कों पर पानी भर जाने से यातायात ठप हो गया है। सबसे ज्यादा दिक्कत खरमेर नदी पर बने पुल के डूब जाने से हुई है जिसकी वजह से करीब तीन दर्जन गांवों का जिला मुख्यालय से संपर्क पूरी तरह कट गया है।

नर्मदा और सहायक नदियां उफान पर

भारी बारिश के कारण नर्मदा नदी समेत कई सहायक नालों का जलस्तर अचानक बढ़ गया है। खरमेर नदी का पानी पुल के ऊपर से बहने लगा है। स्थिति यह है कि लोग पुल के दोनों ओर फंस गए हैं और पानी कम होने का इंतजार कर रहे हैं। डिंडोरी-मंडला और डिंडोरी-अमरपुर मार्ग पूरी तरह बंद पड़ा है जिससे ग्रामीणों को जरूरी सामान और मेडिकल सुविधाएं तक नहीं मिल पा रहीं।

पुल पर जाम, मंदिर और घाट जलमग्न

शनिवार देर रात से ही खरमेर नदी पर बने पुल पर पानी चढ़ने लगा था। रात करीब 12 बजे के बाद बिजोरी गांव के पास डिंडोरी-चांदपुर-अमरपुर मार्ग पर लंबा जाम लग गया। नदी किनारे बने घाट और मंदिर भी पानी में समा गए। लोग घरों में कैद हो गए हैं और जरूरत पड़ने पर भी बाहर निकलना जोखिम भरा साबित हो रहा है।

मवेशियों का रेस्क्यू

नर्मदा नदी में आए उफान का असर जिला मुख्यालय तक दिखाई दिया। वार्ड नंबर दो इमलीकुटी में नदी किनारे आधा दर्जन मवेशी पानी में फंस गए। खबर मिलते ही कुछ स्थानीय युवक मौके पर पहुंचे और घंटों मशक्कत कर सभी जानवरों को सुरक्षित बाहर निकाला। इस बहादुरी की पूरे इलाके में चर्चा है।

खरगोन में भी बारिश का कहर

केवल डिंडोरी ही नहीं, खरगोन जिले में भी तेज बारिश से हालात बिगड़े हैं। बड़वाह क्षेत्र की पड़ाली नदी का रपटा पुल तेज बहाव में डूब गया। इसी दौरान स्कूल के बच्चों से भरा एक टेंपो पुल पार कर रहा था कि अचानक उसका पहिया उतर गया। गनीमत रही कि मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने हिम्मत दिखाई और वाहन को संभालते हुए बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MADHYA PRADESH WEATHER

आपके शहर की तथ्यपूर्ण खबरें अब आपके मोबाइल पर