Chhindwara cough syrup scandal : मध्यप्रदेश। लीपापोती नहीं…मोहन यादव अपने स्वास्थ्य मंत्री को तुरंत बर्खास्त करें। यह बात कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने मीडिया से चर्चा करते हुए कही है। वे छिंदवाड़ा कफ सिरप मामले में मीडिया के सवालों का जवाब दे रहे थे।
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा – “16 बच्चों की मौत यह बताती है कि, सरकार कुम्भकर्णी नींद में सोई है। जो बयान आया था, स्वास्थ मंत्री का…उसमें कहा गया था कि, वो तत्व इस दवा में थे ही नहीं जिसके कारण बच्चों की मौत हुई जबकि तमिलनाडु की जांच रिपोर्ट आ गई थी। आज मुख्यमंत्री मोहन यादव जी भी आ रहे हैं। तीन दिन पहले तक वे असम में थे। हाथियों को गन्ना खिला रहे थे। नेशनल पार्क में शेर – हाथी और गेंडे देखकर रील बना रहे थे। अभी जब वे यहां आ रहे हैं तो पहले स्वास्थ्य मंत्री को तुरंत बर्खास्त करें। अन्यथा यह सिर्फ लीपापोती रहेगी। सिर्फ एक डॉक्टर पर जिम्मेदारी डालकर लीपापोती न करें! मोहन यादव अपने स्वास्थ्य मंत्री को तुरंत बर्खास्त करें। अगर आप ऐसा करते हैं तो आप अपने चेहरे पर पुती कालिख पोतने आ रहे है बच्चों को संवेदना व्यक्त करने नहीं आ रहे हैं।”
डॉक्टर पर मुकदमा दर्ज करने के मामले में उन्होंने कहा कि, पूरे मध्यप्रदेश में दवाई बिक रही है। सारे डॉक्टर दवाई लिख रहे हैं सभी को बर्खास्त करोगे। स्वास्थ्य मंत्री, पीएस स्वास्थ और ड्रग कंट्रोलर को बर्खास्त किया जाना चाहिए। डॉक्टर को गिरफ्तार करके अपनी जिम्मेदारी से बचना चाहती है सरकार।