Earthquake : मध्यप्रदेश। एमपी के सिंगरौली में शनिवार दोपहर भूकंप के झटके महसूस किये गए हैं। शनिवार दोपहर आये इस भूकंप की तीव्रता 3.1 मापी गई है। एनसीएस के अनुसार दोपहर करीब 1 बजे के आसपास यह झटके महसूस हुए हैं।
भूकंप का जामेनिन केंद्र 10 किलोमीटर की गहराई में था। भूकंप के इन झटकों से किसी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई है। किसी तरह के नुकसान की भी कोई बात सामने नहीं आई है। भूकंप के झटके महसूस होने के बाद लोग घरों के बाहर आ गए।