Mahakaushal Tines

पन्ना एक्सीडेंट में मारे गए पीड़ितों के लिए परिजन सड़क पर प्रदर्शन करने उतरे

Panna Accident

Panna Accident : मध्यप्रदेश। पन्ना में हुए हादसे के बाद मृतकों के परिजन सड़क पर प्रदर्शन करने उतरे। पवई थाना अंतर्गत खमरिया मोड पर 2 अक्टूबर को दर्दनाक हादसा हो गया था। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई थी जबकि कुछ लोग घायल थे।

घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है लेकिन मृतकों के परिजन न्याय और मुआवजे के लिए सड़क पर प्रदर्शन कर रहे हैं। हादसे से गुस्साए ग्रामीणों ने आज सुबह से खमरिया मोड पर चक्का जाम करके नारेबाजी की। इसके चलते सड़क पर वाहनों की लंबी कतार लग गई।

मृतकों के लिए प्रदर्शन कर रहे लोग मांग कर रहे थे कि, प्रभावित परिजनों को कम से कम एक करोड़ रुपए मुआवजे के रूप में मिलने चाहिए। सरकार नौकरी की मांग भी की गई। साथ ही यह भी कहा गया कि, ड्राइवर जिसने विसर्जन जुलूस में शामिल लोगों को बेरहमी से कुचला उसके खिलाफ निष्पक्ष जांच की जानी चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MADHYA PRADESH WEATHER

आपके शहर की तथ्यपूर्ण खबरें अब आपके मोबाइल पर