Mahakaushal Tines

पांढुर्णा पहुंची पूर्व CM उमा भारती, जामसावली हनुमान मंदिर में किए दर्शन, अवैध शराब बिक्री पर जताई चिंता

Former CM Uma Bharti

MP News : मध्यप्रदेश। पूर्व सीएम उमा भारती (Former CM Uma Bharti) शुक्रवार को पांढुर्णा (Pandhurna) पहुंची। यहां उन्होंने रेस्ट में बयान दिया। इसके अलावा उन्होंने जामसावली हनुमान मंदिर (Jamsawali Hanuman Temple) में दर्शन भी किए। उमा भारती ने अवैध शराब बिक्री पर चिंता भी व्यक्त की।

पूर्व सीएम उमा भारती का कहना है कि, शहरों में गांवों में जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में अवैध शराब की बिक्री हो रही है। उन्होंने कहा कि, ये लोग क्यों अवैध शराब की बिक्री पर रोक नहीं लगाते। यदि सरकार की नीतियों का पालन किया जाए तो शराब के ठेके बंद हो जाएंगे।

उमा भारती ने कहा कि, पांढुर्णा और जामसावली का हनुमान मंदिर उनके मन में बसा है। वे जब भी इस क्षेत्र से गुजरती हैं यहां दर्शन के लिए जरूर आती हैं। पूर्व सीएम भारती ने सरकार को सुझाव दिया कि, किसानों को गौ – पालक बनाया जाए। धन गौशाला में लगाने की जगह गौपालन को बढ़ावा मिलना चाहिए।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MADHYA PRADESH WEATHER

आपके शहर की तथ्यपूर्ण खबरें अब आपके मोबाइल पर