Katni News: मध्य प्रदेश के कटनी जिले में पुलिस ने अवैध गांजे की खेती का भंडाफोड़ किया है। यह खेती चतुराई से अरहर की फसल के बीच छिपाकर की जा रही थी लेकिन पुलिस की पैनी नजर से यह बच नहीं सकी। “नशे के विरुद्ध युद्ध” अभियान के तहत बड़वारा पुलिस ने छापामार कार्रवाई की। इस दौरान खेत से 46 गांजे के पौधे और करीब 912 ग्राम तैयार गांजा बरामद हुआ। मौके पर ही पौधों को उखाड़कर नष्ट कर दिया गया।
कैसे हुआ खुलासा?
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम गुडाकलां का रहने वाला 70 वर्षीय पूरन चौधरी अपने खेत में अरहर की आड़ में गांजे की खेती कर रहा है। सूचना पक्की मानते हुए टीम मौके पर पहुंची और कार्रवाई करते हुए आरोपी को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।
एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज
आरोपी पूरन चौधरी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/20 के तहत केस दर्ज किया गया है। पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा के निर्देश पर चलाए जा रहे इस अभियान में लगातार ऐसे अवैध कारोबारियों पर शिकंजा कसा जा रहा है। कटनी पुलिस का कहना है कि नशे के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा और अवैध खेती व तस्करी करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।