Bhopal Central Jail : मध्यप्रदेश। राजधानी भोपाल के सेन्ट्रल जेल अधीक्षक पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं। ये आरोप किसी और ने नहीं बल्कि महिला प्रहरियों द्वारा लगाए गए हैं। महिला प्रहरियों ने 8 की जगह 6 घंटे की ड्यूटी की मांग करते हुए सीएम, जेल महानिदेशक और मानवाधिकार आयोग को पत्र लिखा है।
पत्र में लिखी मांगों के प्रमुख बिंदु :
– यह कि हम, महिला प्रहरियों को डियूटी के नाम जेल अधीक्षक द्वारा परेशान किया जा रहा है, चार चार घंटे में बार बार आने जाने में अत्याधिक कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है, क्योंकि कुछ महिला प्रहरी 3 से 4 कि.मी. की दूरी से आती हैं जिसके कारण बार बार आने जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
-यह कि कुछ महिला प्रहरियों के छोटे छोटे बच्चे हैं जिनकी देखभाल सही ढंग से नहीं हो पा रही है, क्योंकि हमें चार चार घंटे में डियूटी आना होता है जिसके कारण बच्चों के पालन पोषण में काफी कठिनाई हो रही है तथा परिवार के अन्य सदस्यों को हम समय नहीं दे पा रहे हैं।