Fight for fertilizer in MP : मध्यप्रदेश के मुरैना और श्योपुर में खाद वितरण केंद्रों पर सोमवार को हंगामा मच गया। मुरैना की गल्ला मंडी में खाद लेने आए किसानों के बीच भगदड़ और मारपीट की स्थिति बन गई, जिसमें तीन किसान घायल हो गए। एक किसान को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। झड़प का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वहीं, श्योपुर में खाद वितरण में देरी से नाराज किसानों ने पत्थरबाजी शुरू कर दी, जिससे कर्मचारी अपनी जान बचाकर भागे।
मुरैना में लाठियां चलीं, तीन किसान घायल
मुरैना के गल्ला मंडी परिसर में सुबह 5 बजे से ही खाद लेने के लिए किसानों की भीड़ जुटने लगी थी। सुबह 9:30 बजे जैसे ही खाद वितरण केंद्र खुला, किसानों में धक्कामुक्की शुरू हो गई। कुछ किसान लाइन से बाहर हो गए और जब उन्होंने वापस लाइन में घुसने की कोशिश की, तो पीछे खड़े किसानों ने आपत्ति जताई। इसी बात पर बहस बढ़ गई और देखते ही देखते किसान दो गुटों में बंट गए।
विवाद इतना बढ़ा कि दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर लाठियां बरसानी शुरू कर दीं। इस मारपीट में अजय तोमर, राजाराम तोमर और रमेश तोमर (निवासी मिरघान) घायल हो गए। अजय तोमर को गंभीर चोटें आने के कारण मुरैना जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
“लाइन से बाहर होने पर हुआ विवाद”
जिला अस्पताल में भर्ती अजय तोमर ने बताया, “खाद लेने के लिए धक्कामुक्की हुई, जिससे हम लाइन से बाहर हो गए। जब हमने दोबारा लाइन में आने की कोशिश की, तो पीछे वालों ने आपत्ति जताई। इसी बात पर विवाद बढ़ा और मारपीट शुरू हो गई।”
श्योपुर में पत्थरबाजी, कर्मचारी भागे
दूसरी ओर, श्योपुर के खाद वितरण केंद्र पर स्थिति और बेकाबू हो गई। वितरण में बार-बार हो रही देरी से गुस्साए किसानों ने केंद्र पर पत्थरबाजी शुरू कर दी। हालात बिगड़ते देख कर्मचारी अपनी जान बचाकर भाग निकले। इस घटना ने प्रशासनिक व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
“खाद की कमी नहीं, फिर भी हंगामा”
मुरैना के एसडीएम भूपेंद्र सिंह कुशवाह ने कहा, “खाद की पर्याप्त मात्रा उपलब्ध है, इसके बावजूद किसान आपाधापी मचा रहे हैं। हम इस मामले की पुलिस जांच कराएंगे कि आखिर किसान खाद वितरण केंद्र पर लाठियां लेकर क्यों आए थे।” उन्होंने यह भी जोड़ा कि प्रशासन स्थिति को नियंत्रित करने के लिए हरसंभव कदम उठा रहा है।