Jabalpur News : मध्यप्रदेश। जबलपुर के कटंगी थाना क्षेत्र के चरगवां में नवविवाहिता सुधा लोधी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। सुधा की शादी 6 मार्च 2025 को वीरेंद्र ठाकुर से हुई थी। परिजनों का आरोप है कि कम दहेज के कारण ससुराल वाले सुधा को शादी के बाद से प्रताड़ित कर रहे थे।
सुधा के चाचा जागेश्वर सिंह ने बताया कि 20 दिन पहले सुधा मायके पाटन गई थी और 15 दिन वहां रही। दो दिन पहले ससुराल लौटी थी, लेकिन अचानक उसकी मौत की खबर मिली। परिजनों का दावा है कि सुधा की हत्या कर शव को फांसी पर लटकाया गया, ताकि इसे आत्महत्या दिखाया जाए।
परिजनों ने कटंगी थाने में शिकायत दर्ज की। पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कराया और मर्ग कायम किया। पुलिस ने कहा कि जांच के बाद दोषियों पर सख्त कार्रवाई होगी।