– 190 लोगों से वसूला 83 हजार रुपए जुर्माना
Jabalpur News : जबलपुर. शहर के सबसे बड़ा फ्लाईओवर इन दिनों रीलबाजों की सबसे पसंदीदा जगह बना हुआ है. लेकिन अब ऐसे रीलबाजों की शामत आ गई हे. पुलिस ने सप्ताह भर में ऐसे 190 लोगों के चालान काटकर 83 हजार रुपए की जुर्माना राशि वसूली की है.
बता दें सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम फ्लेटफार्म पर एक वीडियो वायरल हो रहा था, जिसमें कार से बाहर लटककर वीडियो बनाया जा रहा था, जैसे ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड हुआ, तो पुलिस तुरंत एक्शन में आई और गौरीघाट निवासी मोहन सेन पर कार्रवाई करते हुए तीन हजार रुपए की जुर्माना राशि वसूली की है.
किन्नर माही ने मांगी माफी
इसी तरह किन्नर माही शुक्ला का भी एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें वह डांस कर ही थी. पुलिस की सख्ती पर उन्होंने अपनी गलती मानी और दोबारा ऐसा न करने की बात कही.
पुलिस को पीके की तलाश
इसी तरह ब्रिज पर पीके स्टाइल में रील बनाई गई और सोशल मीडिया पर अपलोड किया गया. पुलिस पीके स्टाइल में रील बनाने वाले की तलाश कर रही है.
रात में पुलिस की नजर
इधर रीलबाजों को सबक सिखाने के लिए पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय के निर्देश पर र्डीएसपी बीएन प्रजापति और मदनमहल थाना प्रभारी संगीता सिंह ने अपनी टीम के साथ रात के समय ब्रिज पर गश्त करना शुरू की है. इस दौरान जो भी रील बना रहा है उसके खिलाफ मौके पर ही चालानी कार्रवाई की जा रही है.
पुलिस की अपील
फ्लाईओवर पर रील को लेकर पुलिस ने जनता से अपील की है कि ब्रिज स्टंटबाजी न करें, पुलिस ने स्पष्ट कर दिया कि जो भी ब्रिज पर स्टंटबाजी कर रील बनाएगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.