Jabalpur News : जबलपुर. बरगी के सगड़ा नहर में मिली युवक की लाश के मामले में खोफनाक खुलासा हुआ है. दरअसल, पहले जिसे सुसाइड समझा जा रहा था, वह सुसाइड नहीं, बल्कि मर्डर निकला.
बता दें 26 वर्षीय कारोबारी नितेश विश्वकर्मा 24 अगस्त को अपने घर से निकला था, जबकि दो दिन बाद उसकी लाश बरगी के सगड़ा नहर में मिली थी. शुरुआत में इसे आत्महत्या समझा जा रहा था, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई, जिसमें आत्महत्या नहीं, बल्कि मर्डर का खुलासा हुआ, जिसके बाद पुलिस अलर्ट हुई. पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की.
बचपन के दोस्त ने रची साजिश
पुलिस के अनुसार नितेश की हत्या की साजिश उसी के बचपन के दोस्त ने रची थी. दोनों ने मिलकर अप्रैल में दो हाईवा गाडिय़ां खरीदी थी. रमनदीप ने सारा कारोबार अपने हाथ में लिया, लेकिन कुछ समय बाद उसने नितेश को 13 लाख रुपए के घाटे की बात कही. इस बात को लेकर दोनों के बीच महीने भर पहले जमकर विवाद हुआ. इस विवाद के बाद रमनदीन ने नितेश के मर्डर की कहानी रच ली.
गर्लफ्रेंड और ड्राइवर की मदद
नितेश की हत्या को लेकर रमनदीन ने गर्लफ्रेंड मीनाक्षी और ड्राइवर तौकीर का भी सहयोग लिया. रमनदीन ने मीनाक्षी को फोन पर कहा कि वह नितेश को बरगी डैम घूमने के बहाने बुलाए. मीनाक्षी ने भी वैसा ही किया, जहां दोनों ने साथ में शराब पी, जबकि पीछे-पीछे तौकीर अपनी गाड़ी में आ रहा था. जब नितेश शराब के नशे में धुत होकर कार से उतरा तो पास ही छिपे तौकीर ने उसके सिर पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया, जिसके बाद मीनाक्षी और तौकीर ने नितेश को नहर में फेंक दिया.
नहर में फेंकी कार की चॉबी
इस हत्या के बाद आरोपियों ने हत्या को आत्महत्या की शक्ल देने की कोशिश की. सबसे पहले मीनाक्षी ने शराब की बोतल कार में रखी और नितेश के मोबाईल व कार की चॉबी नहर में फेंक दी, ताकि ऐसा लगे कि नितेश नशे में खुद नहर में गिर गया.
खून के धब्बे से हुआ खुलासा
आरोपियों की चलाकियां काम नहीं आई और वह पुलिस की गिरफ्त में आ गए. पुलिस के अनुसार पुलिस को नहर किनारे खड़ी इनोवा कार में धून के धब्बे मिले, जिससे पुलिस का शक गहरा गया. आखिरकार इस मामले में पुलिस ने आरोपी रमनदीन सिंह मारवाहा, तौकीर खान और मीनाक्षी कपूर को हिरासत में ले लिया, जिन्होंने अपना जुर्म कबूल किया और इस मर्डर की पूरी कहानी बताई. पुलिस ने इस हत्याकांड से जुड़ी जानकारी प्रेस कान्फ्रेंस के जरिए मीडिया के समक्ष रखी.