Jabalpur News : जबलपुर. नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कॉलेज में बीती रात दुखद घटना हो गई. कॉलेज में पदस्थ फॉरेंसिक मेडिसन विभाग के एचओडी 45 वर्षीय डॉ. विवेक श्रीवास्तव का बुधवार की देर रात निधन हो गया. संभावना जताई जा रही है उनकी मौत हार्ट अटैक की वजह से हुई है.
बताया जा रहा है कि डॉ. विवेक श्रीवास्तव को देर रात अपने घर पर थे, इस दौरान उन्हें अचानक से चक्कर आए और वह गिर पड़े. परिजनों ने तुरंत इसकी सूचना साथी डॉक्टरों को दी, जिसके बाद उन्हें मेडिकल कॉलेज लाया गया. यहां साथी डॉक्टरों ने उनकी जान बचाने की हर संभव मदद की, लेकिन सफल नहीं हो सके और देर रात उनकी मौत हो गई.
2011 में हासिल की डिग्री
मालूम हो कि डॉ. विवेक श्रीवास्तव मूल रूप से उत्तर प्रदेश के लखनऊ के रहने वाले हैं. उन्होंने साल 2011 में एमबीबीएस की डिग्री हासिल की थी. उनके परिवार में उनकी पत्नी और एक 14 वर्षीय बेटी है. उनके निधन से जबलपुर मेडिकल जगत में शोक की लहर है.