– कई जिलों में अंचल के शहरों से संपर्क कटा, डिंडौरी-मंडला में भी नदियों का रौद्र रूप
Jabalpur News: जबलपुर. महाकौशल क्षेत्र में झमाझम बारिश का दौर जारी है. महाकौशल के कई जिलों में हो रही बारिश की वजह से नर्मदा नदी व उसकी सहायक नदियां उफान पर चल रही है. भारी बारिश की वजह से कई जिलों मेंं गांवों का संपर्क शहरों से कट गया है. इधर डिंडौरी-मंडला में भी नदियों का रौद्र रूप देखने को मिल रहा है.
मौसम विभाग के अनुसार मानसून ट्रफ लाइन और साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम एक्टिव होने की वजह से जबलपुर संभाग में भारी बारिश का दौर बना हुआ है. लगातार हो रही बारिश की वजह से नर्मदा नदी एवं उसकी सहायक नदियां उफान पर है. संभाग के कई जिलों के अंचलों में बाढ़ के हालात निर्मित हो रहे हैं.
डिंडौरी-मंडला में भी नदियों का रौद्र रूप
जबलपुर संभाग के डिंडौरी और मंडला जिले में भी नदियों का रौद्र रूप देखने को मिल रहा है. ङ्क्षडौरी में नर्मदा नदी उफान पर चल रही है, नर्मदा नदी के सभी घाट बारिश के पानी से डूब गए हैं. इधर खरमेर नदी में बाढ़ के हालातों के कारण डिंडौरी-अमरपुर मार्ग बंद हो गया है. इधर मंडला में भी नर्मदा नदी का तेजी से जलस्तर बढ़ रहा है, जिससे महिष्मति घाट का छोटा रपटा पुल पूरी तरह डूब गया.
इन जिलों में बारिश का दौर जारी
महाकौशल के जबलपुर, छिंदवाड़ा, दमोह, उमरिया और बालाघाट में सुबह से ही बारिश का दौर बना हुआ है. कभी हल्की तो कभी मध्यम तो कभी तेज बारिश हो रही है. आज सबसे ज्यादा बारिश उमरिया में हुई, जहां अब तक पौन इंच बारिश हो चुकी है. इधर मंडला में इस सीजन में कोटे से ज्यादा बारिश 50 इंच हो चुकी है.