Jabalpur News : जबलपुर. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने देश भर में सबसे ज्यादा मप्र में महिलाओं के शराब पीने वाले बयान पर सियासी पारा उबाल मार रहा है. पीसीसी चीफ पटवारी के बयान पर सीएम डॉ. मोहन यादव ने पलटवार किया है. जबलपुर में सीएम मोहन यादव ने पटवारी के बयान को शर्मनाक बताया है, उन्होंने कहा कि बहनों का अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे.
जबकि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल ने कहा कि यह बयान बहुत निंदनीय है. लाडली बहनों के लिए इस तरह की टिप्पणी करना कांग्रेस के नेताओं को शोभा नहीं देता. जिन बहनों का देश भर में सम्मान किया जाता है, उनके लिए इस तरह का अपमानजनक शब्दों का प्रयोग करना शायद कांग्रेस के नेता ही कर सकते हैं.
यह बोले पटवारी
मीडिया को संबोधित करते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि प्रदेशवासियों आपका बेटा अगर बेरोजगार है, आपके घर में आपका बेटा नशा करके आ रहा है तो 100 प्रतिशत दावे के साथ यह बात कह रहा हूं इसके दोषी भारतीय जनता पाटी, शिवराज सिंह चौहान और मोहन यादव है. प्रदेशवासियों हमें तमगा मिला है कि पूरे देश में सबसे ज्यादा मध्यप्रदेश में महिलाएं शराब पीती हैं. यह समृद्ध मप्र का सपना देखने वाली बीजेपी ने यह हालात कर दिए हैं मप्र के. देश में सबसे ज्यादा शराब की खपत मप्र में है. ड्रग्स के मामले में मध्यप्रदेश ने पंजाब को भी पीछे छोड़ दिया है. सबसे ज्यादा ड्रग्स कारोबार मप्र में होता है, पर मुख्यमंत्री ने कभी प्रयास नहीं किया कि नशे से निजात दिलाने के लिए हम क्या करें. बहने नशा करने लगी, बेटिया नशा करने लगी, लाडली बहनों के नाम पर वोट ले लिए और मप्र में सबसे ज्यादा नशा बहने करती है. भारतीय जनता पार्टी ने ऐसा प्रदेश बना दिया, जिस पर आपको विचार करना चाहिए. कुपोषण के मामले में भी पूरे देश में सबसे ज्यादा मप्र में कुपोषण है. सबसे ज्यादा गरीबी पूरे देश में है तो मप्र में है. पटवारी के इस बयान के बाद से प्रदेश की राजनीति उबाल मार रही है. बीजेपी नेता लगातार पटवारी के बयान पर पलटवार कर रहे हैं.