Katni News: कटनी शहर की पॉश हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में रहने वाले आर्म्स डीलर नाजिम खान के घर पर बीती रात नकाबपोश बदमाशों ने सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया। देर रात करीब 1 बजे स्कूटी सवार तीन युवक घर के बाहर पहुंचे और बोतल में लाए पेट्रोल से मुख्य दरवाजे पर आग लगा दी। पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
जानकारी के मुताबिक 50 वर्षीय नाजिम खान एमआईजी-5 मकान में पत्नी और बेटे के साथ रहते हैं। घटना के वक्त परिवार गहरी नींद में था। वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि बदमाशों ने पहले घर के गेट पर पेट्रोल डाला और फिर आग लगा दी। करीब एक मिनट तक वे वहीं खड़े रहे जैसे किसी के बाहर निकलने का इंतजार कर रहे हों। जब कोई नहीं निकला तो वे मौके से भाग खड़े हुए।
केवल गेट तक ही थी आग
गनीमत यह रही कि आग केवल गेट तक ही सीमित रही। पोर्च में खड़ी बीएमडब्ल्यू समेत तीन कारें और तीन बाइक सुरक्षित बच गईं। अगर आग बढ़ जाती तो बड़ा हादसा हो सकता था। घर के भीतर मौजूद लोग भी जानलेवा खतरे में आ सकते थे।
नाजिम खान का नाम कटनी की सियासत से भी जुड़ा रहा है। कभी वे विजयराघवगढ़ विधायक संजय पाठक के करीबी माने जाते थे, लेकिन फिलहाल वे उनके विरोधियों में गिने जाते हैं। यही वजह है कि इस वारदात को लेकर कई तरह की चर्चाएं हो रही हैं।
परिवार ने पुलिस को बताया कि नाजिम को पहले भी जान से मारने की धमकियां मिल चुकी हैं। उन्हें कुछ समय पहले धमकी भरे पत्र भी मिले थे, जिसकी शिकायत उन्होंने पुलिस के आला अधिकारियों और डीजीपी तक की थी। इसके बाद से उन्होंने सुरक्षा की मांग भी की थी, लेकिन फिलहाल उनके पास कोई सुरक्षा नहीं थी।
घटना की जानकारी मिलते ही माधवनगर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और आरोपियों की तलाश तेज कर दी गई है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही वारदात करने वालों की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी।