MP Kidnapping Case : धार। मध्यप्रदेश के धार जिले में सनसनीखेज वारदात हुई है। गंधवानी बस स्टैंड क्षेत्र से दिन के उजाले में 12वीं कक्षा की एक छात्रा का तीन युवकों ने बोलेरो गाड़ी में अपहरण कर लिया। पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। गनीमत रही की ग्रामीणों ने हिम्मत दिखाई। पीड़िता के गांव वालों ने 20 किलोमीटर तक गाड़ी का पीछा किया। जिसके बाद बोलेरो अनियंत्रित होकर पलट गई, आरोपी भाग निकले और छात्रा सुरक्षित बच गई।
घटना बाग थाना क्षेत्र की डेहरी चौकी अंतर्गत झेगदा ग्राम के केली गांव से जुड़ी है। सूचना के अनुसार, तीन संदिग्ध युवक बोलेरो (नंबर एमपी 41 टीए 0825) से छात्रा को अगवा कर ले जा रहे थे। रास्ते में बोलेरो ने ग्रामीणों की गाड़ियों से टक्कर की कोशिश की लेकिन झेगदा गांव पहुंचते ही यह सड़क किनारे पलट गई। हादसे में कैलाश पिता निर्भय की तीन बकरियां कुचलकर मर गईं। मौके पर अफरा-तफरी मच गई, और सैकड़ों ग्रामीण जुट गए।
गंधवानी थाना प्रभारी प्रदीप खन्ना ने बताया, “वाहन पलटने के बाद तीनों आरोपी खेतों के रास्ते फरार हो गए। छात्रा को हमने अपनी हिरासत में ले लिया है। वह खुद को 18 वर्षीय बता रही है। बोलेरो जब्त कर ली गई है, जो गंधवानी थाने के ग्राम सादी की महिला के नाम दर्ज है।” पुलिस ने छात्रा का बयान दर्ज किया है और आरोपियों की तलाश में छापेमारी तेज कर दी है। सीसीटीवी फुटेज की मदद से उनकी पहचान जल्द हो सकती है।
सूचना मिलते ही गंधवानी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य संभाला। छात्रा को सुरक्षित निकालने के बाद उसे मेडिकल जांच के लिए भेजा गया। प्रारंभिक पूछताछ में छात्रा ने बताया कि आरोपी उसे जान-पहचान का बताकर लुभाने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन ग्रामीणों के हस्तक्षेप से वे सफल नहीं हो सके। जिले के एसपी ने मामले को गंभीर बताते हुए विशेष टीम गठित की है, जो अपहरण के मकसद और आरोपियों के बैकग्राउंड की पड़ताल कर रही है।