RSS chief visit to MP : मध्यप्रदेश। आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत मध्यप्रदेश के दौरे पर हैं। उन्होंने शनिवार को सतना पहुंचकर मां शारदा के दर्शन किये। इसके बाद वे पतौरा गांव के लिए निकल गए।
पतौरा गांव में आरएसएस प्रमुख ने प्रांत प्रचारक बृजकांत चतुर्वेदी आवास पर दोपहर का खाना खाया। इस दोतरण उन्होंने बृजकांत चतुर्वेदी के परिजनों से मुलाकात भी की। पतौरा से संघ प्रमुख सतना पहुंचे। यहां उतैली स्थित सरस्वती आवासीय विद्यापीठ परिसर में उनके ठहरने की व्यवस्था की गई है।
जानकारी के अनुसार वे शाम 4 बजे बौद्धिक कार्यक्रम में शामिल होंगे। यहां वे संघ के 100 साल पूरे होने पर विस्तारकों और प्रचारकों को संबोधित करेंगे। शनिवार को वे सरस्वती आवासीय विद्यापीठ परिसर में ही रुकेंगे। यहां वे स्थानीय पदाधिकारियों से भी मुलाकात करेंगे।