Mahakaushal Tines

MP Big News : किडनी संक्रमण से प्रभावित बच्चों के इलाज का खर्चा उठाएगी एमपी सरकार

MP Big News : किडनी संक्रमण से प्रभावित बच्चों के इलाज का खर्चा उठाएगी एमपी सरकार

MP Big News : मध्यप्रदेश। किडनी संक्रमण से प्रभावित बच्चों के इलाज का खर्चा मध्यप्रदेश सरकार उठाएगी। सीएम कार्यालय की ओर से इस बात की जानकारी दी गई है। विपक्ष द्वारा लम्बे समय यह मांग की जा रही थी। जहरीले सिरप के चलते 15 से 16 बच्चों की जहां मौत हो चुकी है वहीं कुछ बच्चे अब भी जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहे हैं।

सीएमओ की ओर से जारी सूचना के अनुसार, ‘मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कफ सिरप के कारण किडनी संक्रमण से प्रभावित नागपुर के विभिन्न अस्पतालों में उपचाररत 9 बच्चों के इलाज का संपूर्ण व्यय राज्य शासन द्वारा वहन किए जाने के निर्देश दिए हैं।’

चिकित्सकों की संयुक्त टीम नागपुर में तैनात

‘प्रभावित बच्चों के उपचार की समुचित व्यवस्था एवं सतत पर्यवेक्षण के लिए कार्यपालिक दंडाधिकारी और चिकित्सकों की संयुक्त टीम नागपुर में तैनात की गई है। यह टीम प्रभावित परिवारों एवं अस्पताल प्रबंधन के साथ निरंतर समन्वय बनाए रखते हुए बच्चों के उपचार की सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर रही है।’

Image

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MADHYA PRADESH WEATHER

आपके शहर की तथ्यपूर्ण खबरें अब आपके मोबाइल पर