MP Breaking News : छिंदवाड़ा। एमपी के छिंदवाड़ा में लिवर फेलियर से बच्चों की हुई मौत का मामला अब गंभीर होता जा रहा है। शुक्रवार को ड्रग कंट्रोलर विभाग की एक टीम जबलपुर के कटारिया फार्मास्युटिकल्स पर छापेमारी की है। बताया जा रहा है कि, टीम ने कुछ सैम्पल कलेक्टर कर जब्त कर लिए हैं।
छिंदवाड़ा में कफ सीरप पीने के बाद कई बच्चों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा था। इस मामले में जांच के लिए पांच सदस्यीय टीम जबलपुर पहुंची। जबलपुर के कटारिया फार्मास्युटिकल्स पर छापेमारी इसलिए की जा रही है क्योंकि इसी कंपनी द्वारा सीरप की सप्लाई हुई। इसी कंपनी ने छिंदवाड़ा के न्यू अपना एजेंसी, आयुष फार्मा और जैन मेडिकल एंव जनरल स्टोर्स जैसी दुकानों में सीरप की सप्लाई की थी।
जानकारी सामने आई है कि, कटारिया फार्मासिटिकल्स ने चेन्नई की कंपनी से 660 कोल्ड्रिफ कफ सीरप मंगाई थी। इनमें से करीब 594 की सप्लाई छिंदवाड़ा में हुई। बची हुई बॉटल्स को सील कर दिया गया है वहीं 16 बोतल को जांच के लिए भोपाल लैब में भेजा गया है। जांच दल में छिंदवाड़ा, जबलपुर, मंडला और बालाघाट के ड्रग – औषधि विभाग के अधिकारी शामिल हैं। कलेक्ट किए गए सिरप की जांच रिपोर्ट एक से दो दिन में आएगी।