MP Cough Syrup Scandal : मध्यप्रदेश। जबलपुर की कटारिया फार्मास्युटिकल सील कर दी गई है। 10 से ज्यादा बच्चों की मौत के बाद सरकार एक्शन में आई है। कटारिया फार्मास्युटिकल, चेन्नई की श्री सन फार्मा कंपनी के साथ 20 साल से डीलरशिप में थी।
बच्चों की मौत के बाद सिरप के सैम्पल जांच के लिए भेजे गए थे। जांच करने पर दवाएं अमानक पाई गई। कंपनी के दस्तावेज भी जब्त कर लिए गए हैं। दवा बिक्री की पूरी चेन खंगालने की कोशिश की जा रही है। इसी के चलते ऑफिस सील कर दिया गया है। ड्रग एंव औषधि विभाग ने इस ऑफिस में छापेमारी भी की थी।