Mahakaushal Tines

MP Dog Bite Case : मासूम को कुत्ते ने किया लहूलुहान, सर्जरी करनी पड़ी, आए 40 टांके

MP Dog Bite Case

MP Dog Bite Case : मध्यप्रदेश। ग्वालियर के नौगांव इलाके में तीन साल के बच्चे पर कुत्तों ने हमला कर दिया। इस हमले के बाद बच्चा लहुलुहान हो गया। बताया जा रहा है कि, बच्चे को करीब 40 टांके आए हैं और उसकी सर्जरी करनी पड़ी है। ग्वालियर में हर दिन करीब 200 डॉग बाइट के मामले सामने आते हैं।

बच्चे का नाम अभिमन्यू बताया जा रहा है। वह घर के बाहर खेल रहा था। तभी कुछ आवारा कुत्ते आए और इस पर हमला कर दिया। बच्चे के मुंह पेट समेत शरीर के अलग – अलग हिस्सों में कुत्तों ने काटा है। परिजन बच्चे को लेकर अस्पताल पहुंचे तो डॉक्टर ने तुरंत सर्जरी की बात कही।

बच्चे को एंटी रेबीज के टीके लगाए गए हैं। उसकी ड्रेसिंग भी कर दी गई है। बच्चे के परिजनों का कहना है कि, घर के आसपास कई आवारा कुत्ते हैं कई बार शिकायत भी की है लेकिन किसी ने कभी सुनवाई नहीं की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MADHYA PRADESH WEATHER

आपके शहर की तथ्यपूर्ण खबरें अब आपके मोबाइल पर