MP Garba Kidnapping Case : नवरात्रि की तैयारियों के बीच एक सनसनीखेज घटना ने सबको चौंका दिया है। गरबा नृत्य की प्रैक्टिस कर रही एक युवती का कुछ लोगों ने अपहरण कर लिया। पूरी वारदात वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसमें बदमाशों का चेहरा साफ नजर आ रहा है। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए युवती को सुरक्षित बरामद कर लिया और एक महिला समेत 7 आरोपियों को हिरासत में ले लिया।
घटना शनिवार रात करीब 10 बजे मध्यप्रदेश के मंदसौर में कोतवाली थाना क्षेत्र के खानपुरा इलाके के भावसार धर्मशाला के पास की है। नवरात्रि से पहले गरबा की रिहर्सल में महिलाएं व्यस्त थीं। इसी बीच 4 युवकों और 2 महिलाओं का एक समूह वहां धमक गया। उनके हाथों में कट्टा (देशी पिस्तौल) था, जिसे दिखाकर उन्होंने मौके पर मौजूद सभी महिलाओं को खदेड़ दिया। युवती को वे जबरन पकड़कर घसीटते हुए ले गए। एक युवती ने बचाने की कोशिश की लेकिन आरोपी महिलाओं ने उसे धक्का देकर मारपीट की। बाकी सभी डर के मारे भाग गए।
पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि, यह अपहरण कोई रैंडम क्राइम नहीं, बल्कि पारिवारिक झगड़े का नतीजा था। युवती शादीशुदा थी लेकिन वह अपने पति को छोड़कर मंदसौर में एक अन्य पुरुष के साथ किराए के मकान में रह रही थी। ससुराल पक्ष के लोग इस बात से नाराज थे और उन्होंने मायके वालों के साथ मिलकर यह साजिश रची।
मंदसौर पुलिस ने देर रात ही युवती को आरोपी के कब्जे से छुड़ा लिया। एसपी सिटी अभिनव त्यागी के अनुसार, मामला वैवाहिक विवाद से जुड़ा है लेकिन हथियारों का इस्तेमाल और जबरन अपहरण गंभीर अपराध है। पुलिस ने आईपीसी की धारा 363 (अपहरण), 506 (धमकी) और आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया है।
पुलिस ने एक महिला समेत कुल 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी युवती के पति, उसके ससुराल के अन्य सदस्य और मायके के कुछ रिश्तेदार हैं। पूछताछ में पता चला कि यह प्लान कई दिनों से तैयार किया जा रहा था। युवती को कोई शारीरिक चोट नहीं आई लेकिन मानसिक रूप से वह आहत है।