MP Politics : मध्यप्रदेश। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह जब मध्यप्रदेश मदें नेता विपक्ष उमंग सिंघार से मिलने उनके बंगले पर पहुंचे तो सभी चौंक गए। यह मुलाकात लगभग 45 मिनट तक चली। माना जाता है कि, एक ही पार्टी में होते हुए भी उमंग सिंघार हुए दिग्विजय सिंह एक दूसरे के धुर विरोधी हैं। इसी के चलते दोनों नेताओं की मुलाकात सभी के लिए चौंकाने वाली थी।
कई कयास लगाए जा रहे –
मुलाकात क्यों हुई? इस सवाल का जवाब ढूंढने के लिए कई कयास लगाए जा रहे थे। इसके बाद उमंग सिंघार ने एक ट्वीट करते हुए खुद इस मुलाकात की वजह बताई। मुलाकात का मुख्य विषय आदिवासी समाज था।
नेता विपक्ष उमंग सिंघार ने बताई वजह –
उमंग सिंघार ने मुलाकात का वीडियो जारी करते हुए बताया कि, आज मेरे भोपाल स्थित आवास पर माननीय पूर्व मुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह से सौजन्य मुलाकात हुई। मुलाकात के दौरान हमारे आदिवासी समाज के नायक टंट्या मामा भील जी पर आधारित फिल्म निर्माण को लेकर सार्थक चर्चा हुई, साथ ही प्रदेश में चल रहे महत्वपूर्ण राजनीतिक घटनाक्रमों पर भी विस्तृत विचार-विमर्श हुआ।
छिंदवाड़ा पर भी हुई चर्चा –
दोनों नेताओं न छिंदवाड़ा के कफ सिरप कांड पर भी चर्चा की। दिग्विजय सिंह ने कहा कि, स्वास्थ मंत्री ने पहले ही क्लीन चिट दे दी। क्या उनकी कोई जिम्मेदारी नहीं बनती। सैम्पल छिंदवाड़ा से भोपाल आने में ही कई दिन लग गए।