MP Syrup Scandal : मध्यप्रदेश। सिरप कांड से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि, बैतूल – छिंदवाड़ा सीमा से सटे गांव में दो बच्चों की मौत हो गई है। आमला ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर ने इस बात की जानकारी दी है।
जानकारी के अनुसार, ग्राम जामुन बिछुआ निवासी ढाई साल के गर्मित और ग्राम कलमेश्वरा निवासी चार साल के कबीर यादव की कफ सिरप पीने के बाद मौत हो गई। दोनों ही बच्चों का इलाज छिंदवाड़ा के परासिया के निवासी डॉ. प्रवीण सोनी ने किया था। किडनी में खराबी के बाद बच्चों को भोपाल भेजा गया। हमीदिया अस्पताल में इलाज के बाद दोनों की मौत हो गई।
ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर द्वारा बच्चों के इलाज की हिस्ट्री प्रशासन को भेज दी गई है। मामले में आगे अपडेट आना बाकि है।