MP Viral Video : मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान एक बार फिर किसानों के ‘मसीहा’ बनकर उभरे हैं। शनिवार दोपहर भोपाल-इंदौर हाईवे से गुजरते हुए इछावर जोड़ पर उनका जोरदार स्वागत हो रहा था। भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के बीच अचानक बड़ी संख्या में किसान पहुंच गए। इन किसानों ने मंत्री से सीधे अपनी आपबीती सुनाई – खराब मौसम की मार से सोयाबीन की फसलें बर्बाद हो गई हैं। शिवराज सिंह चौहान ने तुरंत एक्शन लिया और मौके पर ही सीहोर कलेक्टर को फोन कर सख्त निर्देश दिए।
इछावर जोड़ पर स्वागत समारोह के दौरान किसानों का सैलाब उमड़ पड़ा। उन्होंने बताया कि लगातार खराब मौसम, कम बारिश और अन्य कारणों से उनकी सोयाबीन की फसलें पूरी तरह बर्बाद हो चुकी हैं। खेतों में खड़ी फसलें सूखकर राख हो गई हैं, और नुकसान का आंकड़ा लाखों में पहुंच चुका है। एक किसान ने भावुक होकर कहा, “हमारी मेहनत पर पानी फिर गया, अब सरकार ही सहारा है।” किसानों ने मंत्री से गुहार लगाई – तुरंत फसल सर्वे कराएं, मुआवजा दें और बीमा योजना का पूरा लाभ दिलाएं। शिवराज जी ने उनकी हर बात गौर से सुनी और आश्वासन दिया कि कोई किसान परेशान नहीं रहेगा।
कलेक्टर को फोन पर ‘तुरंत सर्वे’ का अल्टीमेटम
किसानों की व्यथा सुनते ही शिवराज सिंह चौहान का ‘एक्शन मोड’ चालू हो गया। उन्होंने बिना वक्त गंवाए सीहोर कलेक्टर को फोन लगाया और साफ-साफ निर्देश दिए – जिले में सोयाबीन फसलों की बर्बादी का तुरंत सर्वे कराएं। साथ ही, उन्होंने जोर देकर कहा कि बीमा योजना का लाभ किसी भी किसान से वंचित न रहे। कलेक्टर ने तुरंत हामी भरी, और अब सर्वे टीमों की तैयारी जोरों पर है।