Mahakaushal Tines

Ujjain News : प्रोटोकॉल से दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं के लिए अब नई ऑनलाइन प्रक्रिया, टोकन सिस्टम बंद

Ujjain News

Ujjain News : मध्यप्रदेश। श्री महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं के लिए नई व्यवस्था की गई है। अब नई ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू की जाएगी और टोकन व्यवस्था खत्म कर दी गई है।

अब तक नंदी हॉल से दर्शन के लिए श्रद्धालुओं को टोकन तब मिलता था जब वे प्रोटोकॉल अधिकारी के मोबाइल नंबर पर अपना नाम और फोन नंबर भेजता था। लेकिन अब ये सिस्टम ख़त्म कर दिया गया है। नई व्यवस्था के तहत रजिस्टरड फोन नंबर पर लिंक भेजा जाएगा जिसके बाद उस लिंक पर क्लिक कर 250 रुपए का भुगतान करना होगा।

पेमेंट के बाद श्रद्धालु को दर्शन की तिथि और समय की जानकारी मिलेगी। इससे व्यवस्था ट्रांसपेरेंट और आसान होने की उम्मीद है। यह व्यवस्था भस्म आरती की ऑनलाइन बुकिंग सिस्टम के आधार पर की गई है।

मंदिर के सहायक प्रशासक मूलचंद जूनवाल का कहना है कि, इस कदम से प्रक्रिया पारदर्शी के साथ – साथ सरल होगी। डिजिटल रिकॉर्ड से प्रबंधन को भी सुविधा मिलेगी और श्रद्धालुओं का समय बचेगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MADHYA PRADESH WEATHER

आपके शहर की तथ्यपूर्ण खबरें अब आपके मोबाइल पर