OBC Reservation : मध्यप्रदेश। CM मोहन यादव और ओबीसी वर्ग को मिल रहे आरक्षण के खिलाफ अनर्गल टिप्पणी करने वाले व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग उठ रही है। यह मांग OBC Mahasabha उठा रहा है। आरोप है कि, स्वामी आनंद स्वरुप नाम के व्यक्ति ने मुख्यमंत्री और ओबीसी समाज के खिलाफ आपत्तिजनक बयान दिया है।
ओबीसी महासभा के प्रतिनिधि मण्डल द्वारा ग्वालियर कलेक्ट्रेट और एसपी कार्यालय पहुंचकर शिकायत दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है। इस ज्ञापन में कहा गया है कि,आनंद स्वरूप नामक व्यक्ति जिसका एमपी से कोई लेना देना नहीं है वो आरक्षण और बाबा साहेब के खिलाफ बोल रहा है। सीएम के खिलाफ भी उसने आपत्तिजनक बयान दिया है।
ओबीसी महासभा के प्रतिनिधि ने यह भी कहा कि, आनंद स्वरुप के द्वारा मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री को देशद्रोही, धर्म द्रोही, सवर्ण द्रोही कहा जा रहा है जो गंभीर अपराध की श्रेणी में आता है। आनंद स्वरुप का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है।