Mahakaushal Tines

गर्व से कहो हम भ्रष्टाचारी हैं…कटनी में एक्टिविस्ट ने अधिकारियों और सरकारी तंत्र पर साधा निशाना

Katni News

Katni News : मध्यप्रदेश। कटनी कलेक्ट्रेट कार्यालय में जनसुनवाई हुई। इस दौरान लोगों ने कलेक्टर को अपनी अपनी परेशानियां बताईं। इसी जनसुनवाई में कुछ ऐसा हुआ जिसने सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया। जनसुनवाई के दौरान कलेक्टर कार्यालय में एक्टिविस्ट इंजीनियर डीएन तिवारी अनोखा प्रदर्शन किया। उन्होंने अधिकारियों और सरकारी तंत्र पर सीधा निशाना साधा जिसमें लापता तालाब, कर्मचारी से लेकर जमीन के खसरा नंबर जैसे मुद्दे उठाए गए।

विजयराघवगढ़ तहसील की ग्राम पंचायत खजुरा में करप्शन और अवैध खनन को लेकर डीएन तिवारी ने अपने गले में तख्ती लटकाई। इस तख्ती पर लिखा था कि, ‘गर्व से कहो हम भ्रष्टाचारी हैं, भ्रष्टाचार हमारा जन्मसिद्ध अधिकार है।’

तिवारी का आरोप है कि, खजुरा ग्राम पंचायत में अवैध उत्खनन और विकास कार्यों में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार हुआ है। इसके चलते कई तालाब गायब हो गए हैं। इतना ही नहीं जमीन के खसरा नंबर में भी अनियमितता हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MADHYA PRADESH WEATHER

आपके शहर की तथ्यपूर्ण खबरें अब आपके मोबाइल पर