Raid in Bhopal : मध्यप्रदेश। छिंदवाड़ा कफ सिरप कांड के बाद MP फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन हरकत में आ गया है। राजधानी भोपाल में छापेमारी की जा रही है। जानकारी के अनुसार, ड्रग विभाग द्वारा भोपाल के दवा बाजार में छापेमारी करते हुए कुछ अमानक सिरप जब्त किए गए हैं।
करीब 15 मासूम कोल्ड्रिफ सिरप के कारण किडनी फेलियर के चलते अपनी जान गंवा चुके हैं। इसी कड़ी में MP फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन ने राजधानी भोपाल के कई मेडिकल शॉप में छापेमारी की। इस छापेमारी में रेस्पिफ्रेस डी और ए एनएफ जैसी कफ सिरप की बोतल जब्त की गई है।
ड्रग प्रशासन को री लाइफ और रेस्पिफ्रेस टीआर में डायएथिलिन ग्लाइकॉल यानि DEG की खतनाक मात्रा के होने का पता चला था। इसी केमिकल को बच्चों की किडनी फेलियर का कारण माना जा रहा है।