Mahakaushal Tines

शिवपुरी में रेत माफिया पर छापा : बैकहो लोडर जब्त, चालक पुलिस की आंखों में धूल झोंककर फरार

Shivpuri News

शिवपुरी। मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले के बदरवास थाना क्षेत्र में घुरवार घाट पर अवैध रेत खनन के खिलाफ पुलिस और प्रशासन ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई की। संयुक्त टीम ने एक बैकहो लोडर मशीन को अवैध खनन करते हुए जब्त किया, लेकिन चालक पुलिस और प्रशासन की नाक के नीचे से कूदकर भागने में कामयाब रहा। यह घटना प्रशासन की लचर कार्रवाई पर सवाल उठा रही है।

जानकारी के अनुसार, बदरवास तहसीलदार को सूचना मिली थी कि घुरवार घाट पर रेत माफिया जेसीबी मशीनों से अवैध खनन कर रहे हैं। इस पर तहसीलदार ने राजस्व अमले और पुलिस बल के साथ छापेमारी की। टीम के पहुंचने से पहले ट्रैक्टर और अन्य वाहन मौके से फरार हो गए, लेकिन एक बैकहो लोडर मशीन खनन करते पकड़ी गई। हैरानी की बात यह रही कि चालक ने पुलिस और प्रशासन को देखते ही मौके से छलांग लगाकर भाग निकला, और टीम मूकदर्शक बनी रही। जब्त मशीन को बदरवास थाने में रखवाया गया है।

इधर, शिवपुरी कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में अंतर-विभागीय समीक्षा बैठक की। बैठक में सीएम हेल्पलाइन, समय-सीमा पत्रों की शिकायतों और अन्य मुद्दों पर चर्चा हुई। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि जनसुनवाई में फील्ड से जुड़े अधिकारी मौजूद रहें, ताकि जनता की समस्याओं का तुरंत समाधान हो सके। उन्होंने यह भी कहा कि सीएम समाधान ऑनलाइन में सभी अधिकारी अनिवार्य रूप से शामिल हों, और इसके लिए अलग से सूचना नहीं दी जाएगी।

यह कार्रवाई अवैध खनन पर नकेल कसने की दिशा में अहम कदम है, लेकिन चालक के फरार होने से प्रशासन की सतर्कता पर सवाल उठ रहे हैं। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और फरार चालक की तलाश में जुट गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MADHYA PRADESH WEATHER

आपके शहर की तथ्यपूर्ण खबरें अब आपके मोबाइल पर