मध्यप्रदेश। अपने ही स्कूल की महिला टीचर को अश्लील और अभद्र मेसेज करना प्रिंसिपल को भारी पड़ गया। मामला नर्मदापुरम जिले के पिपरिया के हथवास स्थित पीएम श्री शासकीय एकीकृत हाई स्कूल का है। मामला इतना आगे चला गया कि, कमिश्नर ने सस्पेंशन आर्डर प्रिंसिपल को थमा दिए। इसे सख्त एक्शन माना जा रहा है।
प्रिंसिपल सुरेश श्रीवास्तव ने महिला टीचर को व्हाट्स ऐप मेसेज किया था। जिसमें लिखा था कि, “I love you and you?”, “फूल तुझे भेजा है खत में, फूल नहीं मेरा दिल है।”
महिला शिक्षक का कहना था कि, वो प्रिंसिपल को पिता के समान मानती थी। इस मामले में प्रिंसिपल ने कहा कि, उसने बीपी की दवा नहीं ली थी। प्रिंसिपल का यह स्पष्टीकरण एकदम बेतुका था जिसके बाद कमिश्नर ने प्रिंसिपल के खिलाफ जांच बैठा दी।
जब जांच हुई तो पता चला कि, 8 से अधिक अन्य महिला शिक्षिकाओं को भी प्रिंसिपल इस तरह के मेसेज किया करता था। इसके चलते वे भी मानसिक रूप से प्रताड़ित हो रहीं थीं। टीचर ने जिला शिक्षा अधिकारी से 18 सितम्बर को शिकायत की थी। 12 दिनों की जांच के बाद, 30 सितम्बर को कमिश्नर ने सस्पेंशन आर्डर पास कर दिया। प्रिंसिपल 20 सितंबर से अवकाश पर हैं हालांकि विभाग ने उनके निलंबन प्रस्ताव को हरी झंडी दिखा दी।