Seoni News: भीमगढ़ बांध के गेट खोलने से एक बार फिर वैनगंगा नदी का जलस्तर बढ़ गया और किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ा। गुरुवार सुबह करीब आठ बजे बांध का जलस्तर 518.25 मीटर होने पर जल संसाधन विभाग ने गेट नंबर 5, 6 और 7 को खोला। इन गेटों से करीब 15,000 क्यूसेक पानी छोड़ा गया। पानी छोड़े जाने के बाद नदी उफान पर आ गई और खेतों तक पानी पहुंच गया। नतीजा यह हुआ कि धनौरा थाना क्षेत्र के भुरकुंडी गांव में तीन महिला और एक पुरुष किसान खेत में ही फंस गए।
स्थिति बिगड़ती देख शाम सात बजे बांध के गेट बंद करा दिए गए और पुलिस व रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंच गई। देर रात तक पानी उतरने का इंतजार किया गया ताकि फंसे किसानों को सुरक्षित निकाला जा सके। ग्रामीणों के मुताबिक पानी छोड़े जाने की जानकारी समय पर नहीं दी गई जिसकी वजह से किसान खेत में फंस गए।
जल संसाधन विभाग ने क्या कहा
जल संसाधन विभाग का कहना है कि बांध से पानी छोड़ने से पहले आसपास के गांवों में मुनादी कराई जाती है और सरपंचों व प्रशासन को भी सूचना दी जाती है। विभाग ने यह भी साफ किया है कि अगर बारिश बढ़ती है तो परिस्थितियों के अनुसार किसी भी समय गेट और खोले जा सकते हैं। साथ ही ग्रामीणों से अपील की गई है कि वे सतर्क रहें और सुरक्षा के लिहाज से नदी तट के पास अनावश्यक रूप से न जाएं।
स्थानीय लोगों का आरोप है कि सूचना व्यवस्था ठीक से नहीं होने के कारण हर बार किसान और ग्रामीण खतरे में पड़ जाते हैं। ऐसे में वे मांग कर रहे हैं कि प्रशासन सूचना देने की प्रक्रिया को और मजबूत बनाए ताकि इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके।